दुनिया

फ़िलिस्तीनी युवाओं ने इस्राईली सेना के वॉच टॉवर और चौकी में लगाई आग : रिपोर्ट

वेस्ट बैंक के विभिन्न इलाक़ों में ज़ायोनी सेना और फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध बलों के बीच हुई झड़पों के दौरान ज़ायोनी सेना की निगरानी करने वाले एक टॉवर में आग लगने की ख़बर है।

फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकी ज़ायोनी सेना ने वेस्ट बैंक के क्षेत्रों से कई फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें वे फ़िलिस्तीनी भी शामिल हैं जिन्हें हाल के दिनों में इस्राईली जेलों से रिहा किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अरिहा, बैतुल मुक़द्दस, अलख़लील, रामल्ला, और क़ल्कीलिया में ज़ायोनी सेना और फ़िलिस्तीनी जियालों के बीच भीषण झड़पों की खबरें हैं। अरिहा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक बलों ने आतंकी ज़ायोनियों पर गोलीबारी की, जबकि अल-क़ुद्स ब्रिगेड ने अरिहा में ही ज़ायोनी सेना के साथ भीषण झड़पों की सूचना दी है।

आतंकी ज़ायोनी सेना जो आए दिन फ़िलिस्तीन की जनता, विशेषकर बच्चों और महिलाओं पर हमले करती रहती है, अब उसे प्रतिरोधक बल के जियालों की ओर से लगातार मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। अलख़लील से सूचना मिल रही है कि फ़िलिस्तीनी युवाओं ने अलओरूब कैम्प में इस्राईली सेना की एक चौकी को भी आग के हवाले कर दिया है। वहीं आतंकी ज़ायोनी सेना के एक वॉच टॉवर को भी फ़िलिस्तीनी जियालों ने आग लगा दी है। अब तक इस जवाबी हमले में इस्राईली सेना को हुए नुक़सान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।