देश

हाथों में बैनर लेकर के युवा रायपुर विधानसभा के बाहर ”नग्न” प्रदर्शन आख़िर क्यों कर रहे हैं,,,वीडियो एंड पिक्स!

Advocate Omprakash Banjare
@Omprakash78526
कौन है ये लोग जो रायपुर विधानसभा के बाहर ऐसा प्रदर्शन कर रहे है ???

आइए जानते हैं……
आज दिनांक 18 जुलाई से विधानसभा छत्तीसगढ़ का सत्र शुरू हो चुका है और विधानसभा रायपुर के बाहर यह जो युवा आपको दिख रहे हैं वह नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं हाथों में बैनर लेकर के आखिर क्यों ,,,,

अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति वर्ग में अपने आप को उच्च वर्गीय कहने वाले तथाकथित ऊंची जाति के लोग छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति बनकर नौकरी कर रहे हैं एक मामूली से चपरासी से लेकर 1 आईएएस आईपीएस तक के रैंक में यह लोग अपना कब्जा मारकर बैठे हैं क्योंकि इनके जीजा पहले से ही बड़े-बड़े पदों में आसीन हैं इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही लगातार धरना ज्ञापन प्रदर्शन के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए आज अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवा मजबूर होकर विधानसभा की सड़कों पर नग्न होकर मंत्री के काफिले के बीच में यह प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे समाज के आरक्षित जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं उनकी आंख खुले साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्वों का ज्ञान हो ,,

लेकिन यह भारत है एक छोटा सरपंच भी अपने आप को किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता गनीमत यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे राज्य की सरकार आंख में पट्टी डालकर बैठी है या यह कहें कि उन्हें संरक्षण दे रही है जो लोग बड़े से बड़े पद से लेकर निम्न वर्ग के पदों में 267 लोग चोर घुसे बैठे हैं यहीं कहीं अगर इन पदों पर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग होते तो अब तक उनके ऊपर कार्यवाही करके उन्हें जेल में डाल दिया गया होता लेकिन धर्म का आड़ लेकर के लोग उच्च पदों पर बैठकर दूसरों का हक खा रहे हैं इन्हें न्याय मिले ना मिले लेकिन यह बात आपकी जानकारी में होनी चाहिए इतने बड़े आंदोलन को बिकाऊ मीडिया नहीं दिखाएगी उपरोक्त आंदोलन को आप सभी शेयर करके प्रत्येक उस वर्ग तक पहुंचाएं जो इन से सीधे जुड़े हैं !!


इनका आंदोलन जायज है मांग भी जायज है और संविधान के हित में न्याय प्रिय है आप सभी अधिक से अधिक शेयर करके इस आंदोलन को गति प्रदान करें !


ओबीसी महासभा (रजि.)
@OBC_MP
मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी एसटी वर्ग के युवाओं ने ये प्रदर्शन किया है।
Note:- अगर भाजपा होस में नहीं आई तो यही ओबीसी महासभा मध्यप्रदेश में करने वाली है
@ChouhanShivraj

https://twitter.com/i/status/1681223135839002629

Manjeet Channa2
@ManjeetChanna2
यह है सेंगाेल माेदी शाह खट्टर गुजरात लौबी सता । समय की पुकार सेंगाेल बना डंडा ।
बुरा हाल दलाल सावरकर रणनीति मनाेवादी हिंदूतव का मखुटा पहन कर देश लुटा आैर लुटाया
एक एक पाई का हिसाब मतदाता जागृत मागने काे तैयार

https://twitter.com/i/status/1681363261474881536

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है