उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा में ताजमहल के पास पहुंचा बाढ़ का पानी!

दुनिया भर में प्रेम के प्रतीक के रूप में मशहूर पर्यटन स्थल आगरा के ताजमहल के आसपास बाढ़ का पानी जमा हो गया है.

मंगलवार सुबह यमुना का पानी ताजमहल के दशहरा घाट और मेहताब बाग तक आ गया. करीब 40 गांव में पानी भरने की आशंका है. शहर में यमुना नदी का जलस्तर आज सुबह आठ बजे 499 फीट तक पहुंच गया था.

इससे यमुना किनारे बसी कॉलोनियों में पानी घुस गया है. कैलाश मंदिर के गर्भ गृह में भी पानी पहुंच गया. कल रात को बल्केश्वर के लोहिया नगर में भी पानी पहुंच गया था.

गोकुल बैराज से आगरा के लिए 1.48 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था लेकिन मंगलवार सुबह से 1.44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस कमी से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यमुना का जलस्तर शहर में 500 फीट को पार नहीं करेगा.

सिंचाई विभाग का कहना है कि मथुरा में गोकुल बैराज से सबसे ज़्यादा डिस्चार्ज 17 जुलाई को दोपहर दो बजे पास हुआ था.

गोकुल बैराज से आगरा वाटर वर्क्स की दूरी लगभग 80 किमी है. यह दूरी तय करने में इस पानी को लगभग 20-22 घंटे का समय लगेगा. बता दें कि 13 साल बाद यमुना नदी ने तटबंध तोड़कर शहर में प्रवेश किया है.

नसीम अहमद

नसीम अहमद, आगरा से