दुनिया

अमेरिका और सऊदी अरब के संबंध तनावग्रस्त, अमेरिका और सऊदी अरब के विदेशमंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की

अमेरिका और सऊदी अरब के विदेशमंत्रियों ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की।

अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने सऊदी समकक्ष फैसल बिन फरहान से टेलीफोनी वार्ता में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

दोनों पक्षों की टेलीफोनी वार्ता ऐसी स्थिति में हो रही है जब सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक प्लस देशों ने फैसला किया कि वे अपने तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 20 लाख बैरेल की कमी करेंगे और ओपेक के प्लस देशों का यह निर्णय अमेरिकी क्रोध का कारण बना और उसके बाद से अमेरिका और सऊदी अरब के संबंध तनावग्रस्त हो गये हैं।

“अलखलीज आनलाइन” की रिपोर्ट के अनुसार इस टेलीफोनी वार्ता में दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय विषयों की समीक्षा की। इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयकर्ता जान कर्बी ने जनवरी में कहा था कि सऊदी अरब अमेरिका का स्ट्रैटेजिक घटक है।

इसी प्रकार उन्होंने सऊदी अरब के साथ संबंधों को जारी रखने हेतु अपने देश की इच्छा पर बल दिया था और उसे अमेरिका के राष्ट्रीय व सुरक्षा हित में बताया था।