देश

पाकिस्तान को ख़ुफ़िया दस्तावेज भेजने के आरोप में माँ भारती का लाल विदेश मंत्रालय का कर्मचारी ‘नवीन पाल’ गिरफ़्तार!

Ashraf Hussain
@AshrafFem
पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में विदेश मंत्रालय का कर्मचारी ‘नवीन पाल’ गिरफ्तार…

गाजियाबाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी नवीन पाल को जासूसी में गिरफ्तार किया है। उस पर G-20 आयोजन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स एक महिला मित्र को भेजने का आरोप है। शक है कि ये महिला पाकिस्तान की ISI से जुड़ी हो सकती है। कई सुरक्षा और जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, नवीन पाल से एक एप्पल मोबाइल रिकवर हुआ। मोबाइल के फोटो बैकअप सेक्शन में विदेश मंत्रालय और G-20 से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड पाए गए। इन सभी डॉक्यूमेंट्स पर ‘सीक्रेट’ लिखा हुआ था। इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी लिया हुआ था। ये सभी फोटो ‘अंजलि कलकत्ता’ के नाम से फीड मोबाइल नंबर के वॉट्सएप पर भेजने की पुष्टि भी हुई है।

-दैनिक भास्कर

News24
@news24tvchannel
विदेश मंत्रालय में हो रही थी जासूसी, शख़्स गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था

◆ आरोपी शख़्स के ख़िलाफ़ दर्ज़ किया गया मामला

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज भेजने के आरोप में विदेश मंत्रालय का कर्मचारी नवीन पाल गिरफ्तार… दो माह पहले ही हुई थी दोस्ती.. अंजलि के नाम से फोन में सेव था पाकिस्तानी लड़की का नंबर…

UP: गाजियाबाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी नवीन पाल को जासूसी में गिरफ्तार किया है। उस पर G-20 आयोजन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स एक महिला मित्र को भेजने का आरोप है। शक है कि ये महिला पाकिस्तान की ISI से जुड़ी हो सकती है। कई सुरक्षा और जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, नवीन पाल से एक एप्पल मोबाइल रिकवर हुआ। मोबाइल के फोटो बैकअप सेक्शन में विदेश मंत्रालय और G-20 से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड पाए गए। इन सभी डॉक्यूमेंट्स पर ‘सीक्रेट’ लिखा हुआ था। इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी लिया हुआ था। ये सभी फोटो ‘अंजलि कलकत्ता’ के नाम से फीड मोबाइल नंबर के वॉट्सएप पर भेजने की पुष्टि भी हुई है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के सब इंस्पेक्टर प्रहृलाद सिंह ने इस संबंध में नवीन पाल के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 की धारा-3, 5, 9 और IT एक्ट 66F में मुकदमा दर्ज कराया है। नवीन पाल गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित भीमनगर का रहने वाला है और विदेश मंत्रालय में बतौर MTS नौकरी (बहुउद्देशीय कर्मचारी) करता है। आरोपी की गिरफ्तारी 10 जुलाई की शाम करीब सवा 4 बजे ताज हाईवे पर शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दो महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती…

पुलिस की पूछताछ में नवीन ने बताया है कि अंजलि नामक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। दोनों में एक दूसरे से मीठी-मीठी बातें होने लगी। जिसके बाद नंबर का आदान-प्रदान हुआ। वह खुद को कलकत्ता की बताती है। पुलिस ने बताया, नवीन पाल के बैंक अकाउंट की हिस्ट्री देखी गई। इसमें भी कुछ संदिग्ध लेन-देन मिला है। इससे स्पष्ट हुआ है कि नवीन गोपनीय दस्तावेज भेजने के बदले पैसा पा रहा था।

नवीन के खाते में आए 85 हजार रुपए…

शुरुआती जानकारी में नवीन का महिला से संपर्क करीब दो महीने पहले हुआ था। अभी तक इसके बैंक खाते में कुल करीब 85 हजार रुपए आए हैं। नवीन 12वीं पास है। पुलिस को शक है कि चैटिंग करने वाली कथित अंजली कलकत्ता की रहने वाली नहीं है। वो पाकिस्तान या ISI से भी जुड़ी हो सकती है। फिलहाल कई जांच और सुरक्षा एजेंसियां इस केस की पड़ताल में लग गई हैं।DCP (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया, आरोपी पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा। इस बारे में विदेश मंत्रालय को भी सूचित किया गया है।