मनोरंजन

जवान का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है, पठान से बड़ी हिट होगी जवान?

मैं कौन हूं

कौन नहीं

पता नहीं

मां को किया वादा हूं

या अधूरा एक इरादा हूं

मैं अच्छा हूं

बुरा हूं

पुण्य हूं

या एक पाप हूं

ये खुद से पूछना

क्योंकि मैं भी आप हूं

रेडी

जब मैं विलेन बनता हूं ना तो

मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता

ये शाहरुख़ ख़ान की नई फिल्म जवान के प्री-व्यू की शुरुआती लाइनें हैं. शाहरुख़ की इस फिल्म की चर्चा उनकी हिट फिल्म ‘पठान’ के बाद ही शुरू हो गई थी.

इसलिए सोमवार को जैसे ही ‘प्री-व्यू’ रिलीज हुआ फिल्म के कंटेंट को उत्सुकता बढ़ गई है. लोगों के बीच फिल्म की स्क्रिप्ट, स्टोरी और एक्शन की चर्चा हो रही है.

रिलीज होने के नौ घंटे के भीतर इस प्री-व्यू को डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके थे. प्री-व्यू के रिलीज होते ही ये ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड करने लगा.

शाहरुख खान के जवान के इस प्री-व्यू में भरपूर एक्शन दिख रहा है. साउथ की फिल्मों के चर्चित डायरेक्टर एटली की इस फिल्म का एक्शन भी वहां की फिल्मों की तरह ही है.

‘जवान’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान इसकी प्रोड्यूसर और गौरव वर्मा को-प्रोड्यूसर हैं. जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

पहले फ़िल्म 2 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की मेकिंग लंबा खिंचने की वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.


‘जवान’ में कई बड़े स्टार
जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इनके अलावा दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फिल्म समीक्षक और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट ने लिखा है,” इंतज़ार ख़त्म हुआ.

जवान की झलक देखिये. जवान शानदार लग रहा है. जवान का प्री-व्यू देखने के बाद इसे लेकर उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं.”

संकू नाम के एक यूजर ने लिखा किंग ने सोशल मीडिया के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

रोनित नाम के यूज़र ने प्री-व्यू की तारीफ करते हुए कहा है, “क्या ट्रेलर कट है. ये मेरा फेवरिट हिस्सा है.

एटली का काम अच्छा है. वो अच्छी तरह जानते हैं कि जब वो विलेन का रोल करते हैं तो बेस्ट होते हैं.”


फिल्म कम्पेनियन ने लिखा, ‘कौन सा शाहरुख़ ख़ान आपके मंडे मूड को बयां करता है.’

फिल्म में शाहरुख के कई लुक
जवान के ट्रेलर में शाहरुख के कुल छह से सात अलग-अलग लुक्स दिख रहे हैं. गंजा लुक, पुलिस वाला लुक, आर्मीमैन लुक, चौथा क्लीन शेव लुक. एक बड़े बालों वाला ‘रईस’ की तरह भी लुक दिख रहा है. आधे मास्क वाले चेहरे वाले लुक में जोड़ा जाए, तो कम से कम छह लुक्स दिख रहे हैं.

शाहरुख ने आर्मी की ड्रेस पहन रखी है और उनके हाथ में बंदूक है. ट्रेलर में एक जगह कुछ ‘जवान’ सलामी देते हुए नीली ड्रेस में भी दिख रहे हैं

पठान से बड़ी हिट होगी?
शाहरुख़ की पिछली फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जवान का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

ऐसा कहा जा रहा है कि ‘जवान’ शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ से भी ज़्यादा पैसा कमाएगी.

ऐसा कहा जा रहा है कि ‘जवान’ पहले दिन ही 150 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है.