कर्नाटक सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुफ़्त चावल देने की योजना शुरू कर दी है. ये स्कीम ‘अन्न भाग्य योजना’ के नाम से शुरू हुई है.
कर्नाटक ने चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से दी गई कई गारंटियों में से ये एक है. ‘अन्न भाग्य’ योजना ऐसी तीसरी योजना है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कोलार और मैसुरू जिले के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत लैपटॉप पर बटन दबा कर की.
कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में चावल देने का ऐलान किया था. लेकिन केंद्र की ओर से राज्यों को चावल बेचने से इनकार करने के बाद कर्नाटक सरकार ने लोगों को चावल की कीमत के बराबर पैसे ट्रांसफर करने का फैसला किया.
इस महीने के अंत तक 1.28 लाख परिवारों के 4.42 करोड़ लाभार्थी इस योजना के दायरे में आ जाएंगे. लाभार्थियों के खातों में 34 रुपये के हिसाब से पांच किलो चावल के पैसे भेजे जाएंगे.
ANI_HindiNews
@AHindinews
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज लाभार्थियों को अन्न भाग्य योजना के लिए सीधे नकद हस्तांतरण की शुरुआत की।
#WATCH हम अपनी पांचों गारंटियों को लेकर आश्वस्त हैं। आज लाभार्थियों को अन्न भाग्य योजना के लिए सीधा नकद हस्तांतरण किया गया और यह तब तक जारी रहेगा जब तक हम चावल खरीद नहीं लेते: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बेंगलुरु https://t.co/j7UQixksLw pic.twitter.com/xs27LbKn33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
#WATCH कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक स्वभाव है कि वो एक ही झूठ 100 बार बोलकर उसे सत्य साबित करते हैं। ये कांग्रेस और सिद्धारमैया दोनों का स्वभाव है। 5 किलो चावल भारत सरकार दे रही है, उन्होंने कहा था कि वो 10 किलो चावल देंगे। लेकिन 5 किलो तो हम ही दे रहे हैं तो उन्हें… pic.twitter.com/wU3ZEToJyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023