देश

गुरुग्राम : जोहड़ में दो युवक नहाने उतरे थे, डूब गए!

एजेंसी, गुरुग्राम। गांव गैरतपुरबास के जोहड़ में बीते रविवार दोपहर को नहाने उतरे दो चचेरे भाई डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक भाई का शव बरामद कर लिया ,लेकिन दूसरे का शव देर रात तक नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि मृतक राजस्थान के जिला चुरु के निवासी हैं। एक भाई गुरुग्राम में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था। पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम ने दूसरे शव की तलाश की। अंधेरे होने के चलते सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया। सोमवार को फिर से शुरू किया जाएगा।

थाना प्रभारी बादशाहपुर सतीश ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव के जोहड़ में दो युवक नहाने उतरे थे। जोहड़ के पास उनके कपड़े रखे थे,लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहे थे। इस पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक युवक का शव बरामद हो गया। दूसरे युवक के शव की जोहड़ में तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान आदित्य व जय कांत के रूप में हुई है। इसके साथ ही बताया कि दोनों चचेरे भाई गुरुग्राम के सेक्टर-95 में रहते है। आदित्य सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।