नई दिल्ली: आज पूरा देश बकरीद मना रहा है.बकरीद मनाने पर देश के फिल्मस्टार भी पीछे नही है.फ़िल्मी दुनिया में किंग खान एवं बादशाह खान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान ईद के पर्व को पुरे जोश एवं इखलाक के साथ मनाते है।
https://twitter.com/aajtak/status/1032332762705932288?s=19
वे बकरीद पर नियमित तौर पर क़ुरबानी करते है. शाहरुख खान अपनी बकरीद पर कुर्बानी के लिए खास बकरे का इंतजाम करते हैं.शाहरुख़ खान के अलावा सलमान खान भी कभी कभी क़ुरबानी देते है।
शाहरुख खान को खास तरह की नस्ल के बकरे पसंद हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,शाहरुख़ खान ने इस बार दक्खिनी नस्ल के बकरे खरीदे है.इनका वज़न अस्सी से एक क्विंटल तक है।
खबर के अनुसार,इनकी कीमत दो लाख के आसपास बताई जा रही है.इन्हें खासतौर पर बेंगलौर से मुंबई प्लेन से लाया गया है.पिछले वर्ष शाहरुख़ ने राजस्थानी नस्ल के बकरों की क़ुरबानी दी थी.इनकी कीमत एक लाख दस हज़ार थी।
Eid Mubarak to everyone. May Allah bless each and all with health and happiness. Thank u for coming home and making the celebrations every time so special. Love from my whole family to u. pic.twitter.com/jbfOi6V7Is
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 22, 2018
शाहरुख़ खान अब चुनिन्दा फिल्मो में ही नजर आते है.वो हर फिल्म में अलग अलग किरदार निभा रहे है.शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म का नाम जीरो है.इस फिल्म में शाहरुख़ एक बौने का किरदार निभा रहे है.जीरो में शाहरुख खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं।
https://twitter.com/iamrihal5/status/1031831875487055872?s=19
इससे पहले ये तीनो जब तक है जान में एक साथ नजर आ चुके है. फिलहाल अभी ताजक फिल्म का छोटा सा टीजर ही सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान हमको तुमपे प्यार आया, गाने पर वेटर के लिबास में डांस करते दिख रहे हैं।