ये यू पी का सोनभद्र है।
एक दलित युवक को एक हैवान चप्पल चटवा रहा है।
तुम्हारे राज में तो दलितों को इंसान ही नही माना जाता तुम समान नागरिक क़ानून की बात कैसे करते हो भाजपाईयौ। pic.twitter.com/UEulrc7MSl— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 8, 2023
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक लाइनमैन ने एक दलित समुदाय के व्यक्ति से पहले मारपीट की और कथित तौर पर अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
सोनभद्र के एडिशनल एसपी कलू सिंह ने बताया है कि अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
सोनभद्र।थाना शाहगंज क्षेत्र के बालडीह गांव में दलित युवक से लाइनमैन तेजबली पटेल ने जूते चटवाये और कान पकड़ करके उठक बैठक लगवाई। pic.twitter.com/GayfSDAKwL
— धनंजय सिंह (@ds2902911gmail1) July 8, 2023
पुलिस के मुताबिक ये मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का है. पीड़ित अपने मामा के घर आया हुआ था. उनके घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने इसे जोड़ दिया. इससे संविदा पर तैनात तेजबली सिंह पटेल नाम का लाइनमैन नाराज़ हो गया. उसने गांव पहुंचकर युवक की पिटाई की. उससे उठक बैठक कराई और अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
=============
अनंत झणाणें
बीबीसी संवाददाता, लखनऊ से
सोनभद्र
➡सोनभद्र में दलित युवक के साथ शर्मनाक वारदात
➡लाइनमैन ने दलित युवक से चप्पल चटवाई
➡आरोपी विद्युत विभाग में लाइनमैन है
➡कनेक्शन जुड़वाने की दलित युवक कोशिश कर रहा था
➡तेजबलि सिंह ने दलित युवक को पीटा,चप्पल चटवाई
➡शर्मनाक वारदात का वीडियो वायरल हुआ
➡सोनभद्र का ये वीडियो कल से वायरल, आज FIR
➡सोनभद्र जनपद के शाहगंज इलाके का मामला
➡सोशल मीडिया पर फजीहत के बाद आरोपी गिरफ्तार.
https://twitter.com/i/status/1677723168105189377
Er.Kuldeep Yadav
@kuldeepYadavSP_
भाजपा राज में दलित प्रताड़ना थम ही नहीं रही। दलित, पिछड़ा ,आदिवासी, अल्पसंखयक,महिला, बुजुर्ग क्या ये वर्ग कभी सुरक्षित महसूस कर पाएंगे?
यूपी के सोनभद्र में एक संविदा लाइनमैन ने एक दलित युवक को बेरहमी से पीटा।
बताया जा रहा है कि दलित लड़का अपने मामा के घर की लाइट ठीक किया था। जो बात लाइनमैन को नागवार गुजरी थी।