देश

पाकिस्तानी ऑपरेटिव को पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी दे रहा था कच्छ के भुज में रहने वाला नलेश बलिया, गिरफ़्तार

गुजरात एटीएस ने शनिवार को भुज स्थित बीएसएफ मुख्यालय से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा है।

पांच साल से चपरासी के तौर पर कर रहा था काम
गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि भुज स्थित बीएसएफ कार्यालय में कार्यरत नीलेश वालाजीभाई बालिया नाम का व्यक्ति एक मैसेजिंग ऐप से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारियां साझा की है। टीम ने नीलेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। नीलेश पिछले पांच सालों से बीएसएफ, भुज मुख्यालय में सीपीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग में चपरासी के रूप में कार्यरत था।

पैसों के लालच में बेची संवेदनशील जानकारियां
एसपी जोशी का कहना है कि नीलेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि जनवरी 2023 में व्हाट्सएप के माध्यम से अदिति तिवारी नाम की एक महिला के साथ उसका संपर्क हुआ। अदिति पाकिस्तानी एजेंट थी। नीलेश ने उसे बताया कि वह बीएसएफ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा है। नीलेश ने स्वीकार किया कि पैसे के खातिर उसने पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील जानकारियां साझा की है। भुज में जारी बीएसएफ के नए निर्माणों सहित कई गोपनीय बात महिला को बताई है। इसके बदले पाकिस्तानी महिला ने उसे 28,200 रुपये ऑनलाइन भेजे थे। एटीएस का कहना है कि आरोपी को केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

 

 

 

 

 

ANI_HindiNews

@AHindinews
हमने कच्छ के भुज में रहने वाला व्यक्ति नलेश बलिया को गिरफ्तार किया है। यह BSF के CPWD की इलेक्ट्रिक दफ्तर में काम करता है। गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि यह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ संपर्क में था। यह व्यक्ति इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव को पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी दे रहा था। इसको करीब 28,800 रुपए अलग-अलग पेटीएम खातों से मिले हैं: पुलिस अधीक्षक (ATS) सुनील जोशी, गांधीनगर

ANI_HindiNews

@AHindinews
============
हमने एक टीम बनाई जिसके बाद हमने इसके फोन, बैंक खाते की निगरानी की। हमें जांच में पता चला कि यह ‘अदिती’ नाम की लड़की से बात कर रहा था। इस पाकिस्तानी ऑपरेटिव ने समय-समय पर पैसे भी भेजे हैं: पुलिस अधीक्षक (ATS) सुनील जोशी