झारखंड के चर्चित तबरेज़ अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड की एक कोर्ट ने दोषी ठहराए गए सभी अभियुक्तों को 10 साल की सज़ा सुनाई है.
झारखंड के सरायकेला ज़िले की कोर्ट ने इससे पहले पिछले हफ़्ते 10 अभियुक्तों को दोषी ठहराया था और दो अभियुक्तों को पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर रिहा कर दिया था.
ये मामला करीब चार साल पुराना है. तब तबरेज़ की चोरी के आरोप में पिटाई की गई थी और बाद में उनकी मौत हो गई थी.
2019 में तबरेज़ अंसारी को खंभे से बांध जबरन "जय श्री राम" के नारे लगाने के मज़बूर कर मौत के घाट उतारने वाले 11 दोषियों को आज सरायकेला कोर्ट ने 10,10 की सज़ा सुनाई है,हालांकि तबरेज़ की विधवा पत्नी शाईस्ता परवीन अदालत के इस फ़ैसले से ख़ुश नही है वह चाहती है कि दोषियों को फ़ांसी की… pic.twitter.com/u1ZKJfaROI
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 5, 2023