देश

UAE में सबसे अमीर भारतीय यूसुफ अली ने केरल बाढ़ पीड़ितों की 9.23 मिलियन दिरहम से करी मदद-जानिए इनके बारे में ?

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के अरबपति उद्योगपतियों ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 12.5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. मीडिया की ख़बरों में ये जानकारी दी गई है. केरल में 8 अगस्त से भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 200 लोगों की जान गई है. 3.14 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

61 वर्षीय लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने केरल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का आयोजन किया और बारिश प्रभावित केरल की मदद के लिए 9.23 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम दान किए।

बिजनस टाइकून युसूफ अली ने इससे पहले केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वाली दो प्रकाशनों को 2 करोड़ रुपये दान किए थे।

जानिए कोन है यूसुफ अली ?

युसूफ अली दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में से एक हैं। उन्होंने 1973 में केरल में अबू धाबी में एक रिश्तेदार के व्यापार में मदद के लिए अपना घर छोड़ दिया था। 2013 में फोर्ब्स में उन्हें दुनिया के टॉप रिच लोगों की श्रेणी में रखा गया था। तब उनकी कुल संपत्ति 1.5 अरब डॉलर थी। 2015 में उन्हें फोर्ब्स की टॉप 100 रिजेस्ट लोगों की श्रेणी में 24वें स्थान पर रखा गया था। 2012 में उन्हें मेना क्षेत्र में मोस्ट इन्फ्लूएंशियल एशियन बिजनस लीडर का खिताब मिला था। इसी तरह यूसुफ अली को कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।