मणिपुर के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों की सीमा पर रविवार तड़के भड़की ताज़ा हिंसा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
विष्णुपुर में संदिग्ध चरमपंथियों द्वारा की गई गोलीबारी में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनका संबंध मैतेई समुदाय से बताया जा रहा है.
जबकि आदिवासी संस्था इंडिजेनस ट्राइबल लीडर्स फ़ोरम ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि कुकी समुदाय के एक व्यक्ति की भी हत्या हुई है.
मोदी जी ने मणिपुर के आदिवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। जहां आप वीडियो में देख रहे है कुकी आदिवासी महिलाए सड़क पर घुटने के बल जीवन रक्षा की दुआएं कर रही है। वहीं देश का मीडिया जो खाता भारत का है लेकिन गाता फ्रांस व पाक का है और मणिपुर पर चुप हो जाता है। #SaveManipurTribals pic.twitter.com/JUj1Sor6sx
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 2, 2023
बिष्णुपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एच. बलराम ने हिंसा की जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई को तड़के लगभग 12 बजे मैतेई गांव खुजुमा ताबी के पास ग्रामीणों द्वारा बनाए गए बंकरों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया और हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि तीन मई से प्रदेश में शुरू हुई हिंसा के बाद से ग्रामीण ने पहाड़ों पर अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बना रखे है.
पुलिस को संदेह है कि हमलावर पहाड़ी से आये थे.
वहीं इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फ़ोरम का कहना है कि रविवार सुबह करीब 12 बजे लैंग्ज़ा और चिंगलांगमेई के कुकी आदिवासी गांवों पर भी हमला किया गया.
राजधानी इंफ़ाल से करीब 70 किमी. दूर इन गांवों में हमार और कॉम जनजाति के लोग बसे है.
आदिवासी संस्था ने अपने एक बयान में डेविड थीक नामक व्यक्ति की हत्या की जानकारी दी है.
मणिपुर में असमाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी गावों को लक्षित करके जलाने का सिलसिला अभी भी जारी है। सरकार मूक दर्शक बनी हुई है क्योंकि सबसे अधिक जान माल की हानि आदिवासियों को पहुंच रही है। #SaveManipurTribalspic.twitter.com/Uuca4T5COA
— Tribal Army (@TribalArmy) July 2, 2023
इस घटना को लेकर बीबीसी ने चुराचांदपुर के पुलिस अधीक्ष कार्तिक मल्लाडी से जिला पुलिस कंट्रोल के जरिए कई बार संपर्क किया लेकिन उनकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिला.
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को दावा किया था कि पिछले दो महीने से हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति तेज़ी से सुधर रही है.
PM जी आपके यहां गुजरात में कुछ होता तो आप उसी दिन न पहुंच जाते?
आप मणिपुर में किस बात का इंतजार कर रहे हैं?
– मणिपुर के लोग पूछ रहे हैं pic.twitter.com/ZNmCTQUd8z
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 29, 2023