बिहार के सारण (छपरा) ज़िले से एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की घटना रिपोर्ट हुई है.
ज़िले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली एक सड़क पर 28 जून देर रात ज़हीरुद्दीन नाम के एक ट्रक ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
ज़हीरुद्दीन की उम्र लगभग 55 वर्ष की थी.
बिहार के छपरा में हुई मॉब लिंचिंग
कंटेनर में जानवरों की हड्डियां ले जा रहे चालक मोहम्मद जहीरुद्दीन की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की
फैक्ट्री जाते वक्त रास्ते में खराब हो गया था ट्रक
7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाpic.twitter.com/Dc0c1bpRqI
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 30, 2023
पिटाई से ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया, और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जलालपुर के थानाध्यक्ष पिंटु कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा कि यह बात सही है कि भीड़ ने एक व्यक्ति को पीटकर मार डाला.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 6 लोगों पर नामज़द एफआईआर और 20-25 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ अलग-अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज कराया गया है.
अब तक सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन मामले की गंभीरता को समझते हुए हर तरह की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है.
बिहार के सारण में ट्रक ड्राइवर जहीरुद्दीन (55) की मॉब लिंचिंग में हत्या!
सारण में जलालपुर थाना क्षेत्र में जहीरुद्दीन ट्रक में जानवरों की हड्डियां डस्ट गौदाम ले जा रहे थे लेकिन ट्रक रास्ते मे ही ख़राब हो गया,भीड़ पहुंची और ट्रक के शीशे तोड़कर उनसे पूछताछ शुरू कि जिसमें उन्होंने… pic.twitter.com/Ov1o8hSqHm
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) June 29, 2023
Dr.Meraj Hussain
@drmerajhusain
बिहार के सारण में जलालपुर थाना अंर्तगत ट्रक ड्राइवर ज़हीरुद्दीन की लिंचिंग का मामला गंभीर है, पुलिस द्वारा इस मामले में 7 लोगो को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन बिहार में लगातार ऐसी घटनाओं का होना चिंताजनक है।इससे पहले भी सारण ज़िले के रसूलपुर थाना अंर्तगत नसीम क़ुरैशी की लिंचिंग हुई थी।मैं सीएम
@NitishKumar
जी, डिप्टी सीएम
@yadavtejashwi
जी से आग्रह करता हूँ की इस मामले में हस्तक्षेप करे और पुलिस को निर्देशित करे की भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
बिहार में एक और मोब लिंचिंग!
55 वर्षीय मोहम्मद जहीरूद्दीन ट्रक में पशु की सूखी हड्डियों को ले कर कारखाना जा रहा था!
उस कारखाने में हड्डियों से दवा बनाई जाती है!
और वह कारखाना लीगल है!रास्ते में गौरक्षकों ने गोमांस के शक पर ट्रक ड्राइवर जहीरुद्दीन को पीट पीट कर मार डाला!… pic.twitter.com/jF7LCSAyN9
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) June 30, 2023