भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन पर बात करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच रिश्ते मुश्किल रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, “वो हमारे पड़ोसी हैं, बहुत महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं और एक बड़ी अर्थव्यवस्था और ताक़त हैं, लेकिन अंतत: कोई भी संबंध उच्च स्तर पर दोनों पक्षों की कोशिशों का नतीजा होता है, एक-दूसरे के हितों का सम्मान होना चाहिए और हमारे बीच हुए समझौतों का पालन होना चाहिए और हमारे बीच जो सहमति बनी थी उसका पालन होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “जो सहमति हुई है उससे पीछे हटने से मुश्किलें होती हैं, और जो हमारे बीच समझौता हुआ था, उनसे चीन का पीछे हटना ही मौजूदा रिश्तों के मुश्किल दौर का कारण है. अंत में सीमा की स्थिति ही रिश्तों को तय करती हैं और वर्तमान स्थिति असमान्य हैं.”
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar on relations with China, says, "China has been a difficult swing, it's a big neighbour, but at the end of the day any relations have to be based on a high degree of mutuality, there has to be respect for each other's interests and adherence to… pic.twitter.com/0yn0GS4MQ8
— ANI (@ANI) June 28, 2023