मनोरंजन

‘आदिपुरुष के मेकर्स पर दर्ज हो केस’ सिने वर्कर्स एसोसिएशन का गृह मंत्री को पत्र

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माता, निर्देशक व लेखक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. एसोसिएशन ने कहा यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.

जयपुर, एजेंसी। फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जयपुर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य की जनहित याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है। याचिका में कहा गया है कि कि आदिपुरुष में दिखाए गए कई सीन ऐसे हैं जिनका रामायण में कहीं भी उल्लेख नहीं हैं। फिल्म में जिस तरह से रावण और सीता सहित अन्य किरदारों का चित्रण किया गया है, उससे उनकी शालीनता व नैतिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर ‘आदिपुरुष’ के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, “यह पत्र आपका ध्यान आदिपुरुष नामक फिल्म की ओर आकर्षित करने के लिए है, जो 16 जून 2023 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदू धर्म और भगवान राम, मां सीता और रामसेवक भगवान हनुमान भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। सिनेमाघरों में चल रही फिल्म में भगवान राम और संपूर्ण रामायण की छवि को दर्शाया गया है और निर्माता मल्टीप्लेक्स में रियायती टिकट बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे रामायण के बारे में हमारी सीख और आस्था के बारे में गलत संदेश जा रहा है। फिल्म निर्माता, लेखक मनोज मुंतसिर और निर्देशक ओम राउत ने संवादों, वेशभूषा और कहानी (पात्रों) को तोड़-मरोड़कर रामायण का मजाक उड़ाया है। हिंदू धर्म का अनुयायी होने के नाते, उन दृश्यों, वेशभूषा और संवादों से पूरे हिंदू और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।”

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि आदिपुरुष फिल्म के निर्माता, निर्माता भूषण कुमार टी-सीरीज़ और अन्य, निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतसिर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें।” इससे पहले मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। अब उन्होंने ओम राउत, लेखक मनोज मुंतसिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर की भी मांग की है।