दुनिया

खूनख़राबा रोकने के लिए अपने लड़ाकों को मास्को जाने से रोक दिया है और अब अपने बेस की ओर लौट रहे हैं : वागनर ग्रुप के प्रमुख बाग़ी प्रिगोज़िन

ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, वागनर ग्रुप ने मास्को की ओर अपनी कूच को रोक दिया है.

वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा है कि खूनखराबा रोकने के लिए उन्होंने अपने लड़ाकों को मास्को जाने से रोक दिया है और वे अब अपने बेस की ओर लौट रहे हैं.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि वो मास्को के 200 किलोमीटर की परिधि में पहुंच गए थे.

इससे पहले येवगेनी ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक ऑडियो संदेश में कहा था कि रूसी राजधानी की ओर बढ़ रहे लड़ाकों को रास्ते में ही ‘रोकने’ पर वो सहमत हो गए हैं.

रोसिया 24 न्यूज़ चैनल के अनुसार, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सेंडर लुकाशेंको ने येवगेनी प्रिगोज़िनके साथ बात की है और प्रिगोज़िन अपने लड़ाकों के कूच को रोकने और हालात को और बिगड़ने से रोकने पर सहमत हो गए हैं.

लुकाशेंको के प्रेस बयान के हवाले से रोसिया 24 न्यूज़ चैनल ने कहा कि प्रिगोज़िन ने मास्को तक मार्च को बीच में ही रोकने के लिए लुकाशेंको के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

बयान में ये भी कहा गया है कि वागनर पीएमसी लड़ाकों के लिए सिक्युरिटी गारंटी के साथ हालात के और बिगड़ने से रोकना का रास्ता ढूंढना संभव हो गया है.

समाचार चैनल के मुताबिक इस समझौता वार्ता पर पुतिन भी सहमत हो गए हैं.

एक दिन पहले मोर्चे से मास्को की ओर कूच करने से पहले प्रिगोज़िन का कहना था कि उनका उद्देश्य “सैन्य विद्रोह नहीं है बल्कि जो वो कर रहे हैं वो न्याय के लिए किया जा रहा मार्च है.”

यूक्रेन युद्ध में रूसी सेना के साथ प्राइवेट आर्मी वागनर ग्रुप का अहम योगदान रहा है ख़ासकर महीनों तक चली बखमूत की लड़ाई में.