विशेष

#adipurush : क्या ये US सांसद PM मोदी के संबोधन का बॉयकॉट करेंगे?

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
क्या ये US सांसद PM मोदी के संबोधन का बॉयकॉट करेंगे?

भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल सहित 75 US सांसदों ने गंभीर चिंता के मुद्दे PM मोदी के समक्ष उठाने को प्रेजिडेंट बाइडेन से आग्रह किया है…मुद्दे ये हैं:

•भारत में सिकुड़ता पॉलिटिकल स्पेस
•बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता
•प्रेस की गिरती स्वतंत्रता
•नागरिक संगठनों व पत्रकारों का उत्पीड़न
•इंटरनेट पर बढ़ता प्रतिबंध
•मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर मामले

अगर ये सांसद PM मोदी के संबोधन का बॉयकॉट करते हैं,तो ये बहुत बड़ा धक्का होगा।

गोदी मीडिया इस विषय से आंखें चुराता नजर आ रहा है।

https://twitter.com/i/status/1671612062378737664

https://twitter.com/i/status/1671535936184913920

Bolta Hindustan
@BoltaHindustan
PM मोदी का बहिष्कार करेंगी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर, बोलीं- ‘मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों का दमन किया है’

The Lallantop
@TheLallantop
70 से ज्यादा सेनेटर्स और कांग्रेस सदस्यों ने अमेरिका के राष्ट्रपति को एक चिट्ठी लिखी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें उन्होंने #JoeBiden से मांग करते हुए लिखा है कि वो पीएम मोदी से देश में लोकतंत्र के मानकों और मानवाधिकारों पर बात करें.

Neha Singh Rathore
@nehafolksinger
आदिपुरुष और मनोज मुंतशिर प्रकरण का अगर बारीकी से अध्ययन करेंगे तो आप समझ पाएंगे कि मौजूदा सियासत भी हिंदू धर्म के साथ वही बर्ताव कर रही है जो मनोज मुंतशिर ने रामायण और उसके पात्रों के साथ किया है.

ये हिंदुत्व के दोहन का काल है. कुछ वोट दुह रहे हैं कुछ नोट… और इस लूट पर बात करने वालों को देशद्रोही और अधर्मी घोषित किया जा रहा है.

मैं इस व्यवस्था में बेहद मामूली हूं, पर मुझे पता है कि मैंने इन लोगों सही पहचान कर ली है. ये लोग देश की भावना से खेल रहे हैं. कभी डरा देते हैं तो कभी जयकारा लगवा देते हैं… और यही इनका चरित्र है.

जितना जल्दी हो, इन्हें अपने समर्थन से बेदखल कर दीजिए. ये लोग इसके काबिल नहीं हैं.
@manojmuntashir
#adipurush

डिस्क्लेमर : लेखक के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है