देश

Video: उमर खालिद के हमलावरों ने वीडियो जारी करके ली हमले की ज़िम्मेदारी-देखिए क्या कहा ?

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रहे छात्र उमर खालिद पर फायरिंग की घटना से पूरा देश भयभीत है क्योंकि यह घटना दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास हुई है,जो दिल्ली का हाई सिक्युरिटी ज़ोन है।

उमर खालिद के हमलावरों ने वीडियो जारी करके उमर खालिद पर हमला करने की ज़िम्मेदारी ली है दोनों उमर हमला किया है इस बात को वीडीयो में स्वीकार किया है ,वीडीयो में हमलावरों ने अपना नाम दरवेश शापहपुर और नवीन दलाल मानोठी बताया है।

वीडीयो में हमलावरों ने वीडियो में पुलिस से अपील करी है कि किसी को परेशान ना करे किसी को पूछताछ के नाम पर ना उठाये उमर खालिद पर हुए हमले के ज़िम्मेदार वे दोनों हैं।

वीडीयो में दोनों अपराधियों ने कहा कि 17 अगस्त को वे करतार सिंह सरापा के गांव में उसके घर पर गिरफ्तारी देदेंगे पुलिस उनको रोकने की कोशिस ना करे,अगर उन्हें रोका गया तो वो रास्ता बदल लेंगे,ये वीडीयो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है।

हमले में उमर खालिद को गोली नही लगी थी लेकिन मौका वारदात से पिस्तौल पुलिस ने बरामद किया था चश्मदीद लोगों का कहना है कि हमलावरों के भागते हुए उनका पिस्तौल गिर गई थी अपने उपर हुए हमले के बाद उमर खालिद ने कहा, ‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।

वहीं जेएनयू में उनके साथी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा था कि यह आवाज दबाने की कोशिश है. खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

हमले के बाद उमर खालिद ने कहा कि हमलोग एक कार्यक्रम के लिए आए थे. कार्यक्रम शुरू होने में कुछ समय था. जैसे ही मैं चाय पीकर अंदर जा रहा था, उसने मुझे धक्का दिया और दूसरी तरफ जाकर गोली चला दी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि गोली चलाने वाला कौन था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है कि अब लोगों को लगता है कि ऐसे लोगों को मार दिया जाना चाहिए।

खालिद ने कहा कि मेरे ऊपर हमला एक आदमी ने किया. मैं आरोपी का चेहरा नहीं देख पाया. उन्होंने कहा कि आप इस सरकार के खिलाफ बोलने की कोशिश करेंगे तो आपके उपर एक तमगा लगाया जाएगा कि कुछ भी किया जा सकता है. एक ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि कभी भी कुछ हो सकता है. ऐसे खौफ के माहौल में लोग कब तक जी पाएंगे।