नई दिल्ली: भारत के 72 वे स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल रहा,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबने मिलकर देश के लिये शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया,देशभक्ति के गीत और कविताओं को गुनगुनाया गया।
इस अवसर पर बिहार के जनपद सहरसा में स्थित मशहूर विज़न इंटरनेशनल स्कूल में भी स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया,स्कूल प्रांगण में झंडा रोहण करके नन्हें मुन्ने मासूम बच्चों ने सलामी दी।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से लबरेज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करे,अथवा वीर क्रांतिकारियों के बलिदानों को तक़रीरों और कविताओं में याद किया,देखने वाले मासूमों के इस जज्बे को देखकर भावुक होगए।
हाथों में तिरँगा लिये मासूम बच्चों ने छोटी सी उम्र में देश के प्रति मोहब्बत और प्रेम का इज़हार करते हुए देश की सेवा करने का और देश के लिये अपने को कुर्बान करने की शपथ ली।
विज़न इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मशहूर वरिष्ठ पत्रकार मौलाना शाहनवाज़ बदर क़ासमी ने कहा कि 15 अगस्त देश का सबसे बड़ा त्यौहार है जिस दिन हमें आज़ादी मिली थी,इसी लिये हमें नन्हें मासूमों को इस आज़ादी अर्थ और क्रांतिकारियों के बलिदान को बताना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है,ताकि नई नस्ल आज़ादी के मतवालों और दीवानों को भूल ना जाये इसी लिये हमारे स्कूल में इस उपलक्ष पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मौलाना शाहनवाज़ ने बताया कि विज़न इंटरनेशनल स्कूल में दुनियावी तालीम के साथ साथ दीनीं तालीम दी जाती है,तथा में इंग्लिश मीडियम पैटर्न से पढ़ते पढ़ते बच्चा दसवी क्लास तक हाफ़िज़ क़ुरआन बनेगा,स्कूल में स्मार्ट क्लॉस और इंग्लिश स्पीकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
विज़न इंटरनेशनल स्कूल ने सहरसा जनपद में बहुत कम समय मे अच्छी पहचान बना ली है,कम सीटेँ होने के कारण एडमिशन को लेकर बड़ी भीड़ देखने को मिली थी।