दुनिया

आस्ट्रेलिया से उठी फ़िलिस्तीन के समर्थन में आवाज़, विपक्ष ने सरकार को दी डेडलाइन!

आस्ट्रेलिया में राजनैतिक दल एएलपी ने एक बयान जारी करके सरकार को चेतावनी दी है कि वर्तमान संसद के कार्यकाल के भीतर ही वह फ़िलिस्तीनी स्टेट को मान्यता दे।

आस्ट्रेलियाई अख़बार द सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार सरकार अगर यह क़दम उठाती है तो देश के भीतर इसका स्वागत किया जाएगा लेकिन इस्राईल इससे बहुत नाराज़ होगा। इससे पहले भी अकतूबर 2022 में आस्ट्रेलिया की सरकार ने अपने इस फ़ैसले से इस्राईल को चौंका दिया था कि वह बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी के रूप में मान्यता नहीं देगी।

आस्ट्रेलिया में राजनैतिक गलियारों का यह मानना है कि अगर सरकार इस तरह का ठोस फ़ैसला करती है तो इससे इस्राईल की चरमपंथी सरकार को कड़ा निर्देश जाएगा।

उनका कहना है कि अगर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता दी जाती है तो इससे यह संदेश जाएगा कि दुनिया की 138 सरकारें फ़िलिस्तीनी स्टेट को मान्यता देती हैं और एएलपी ने अपने पंचवर्षीय कार्यक्रम में इस विषय को शामिल भी कर रखा है।