दुनिया

बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती पश्चिम के लिए चेतावनी है : पुतीन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने कहा है कि बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती पश्चिम के लिए चेतावनी है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम अपनी स्ट्रैटेजिक हार को रूस पर नहीं थोप सकता और मॉस्को अभी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं देख रहा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार व्लादिमीर पुतीन ने कहा है कि रूस के परमाणु वार हेड्स बेलारूस के हवाले कर दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसाकि आप जानते हैं कि हम अपने घटक लोकाशिंको के साथ वार्ता कर रहे थे कि कुछ परमाणु हथियारों को बेलारूस स्थानांतरित कर दिया जाये और अब यह काम हो गया है।

उन्होंने कहा कि आरंभिक परमाणु वार हेड्स को यूक्रेन में तैनात कर दिया गया है और हम इस कार्य को गर्मी के अंत तक या जारी वर्ष के अंत तक पूरा कर देंगे। इसी तरह रूसी राष्ट्रपति ने हालिया कुछ दशकों में यूरोपीय देशों में अमेरिका द्वारा परमाणु हथियारों को तैनात किये जाने की ओर संकेत किया।

इससे पहले रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा था कि रूस ग़ैर परमाणु युद्ध के सिद्धांत के प्रति कटिबद्ध है और वह केवल असाधारण स्थिति में और रक्षा के लिए ही परमाणु हथियारों का करेगा।