देश

अमरीका के राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा-अमरीका को भारत के प्रधानमंत्री की वाशिंग्टन यात्रा के दौरान किसी बड़ी तब्दीली की उम्मीद!

अमरीका को भारत के साथ रिश्तों में किसी बड़ी तब्दीली की उम्मीद

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमरीका को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंग्टन यात्रा के दौरान भारत के साथ संबंधों में एक तब्दीली के लम्हे की उम्मीद है।

उन्होंने अमरीका के वेदश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के अगले हफ़्ते के चीन दौरे में किसी कूटनैतिक प्रगति की संभावना को ख़ारिज किया है।

अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सिसवान ने टोक्यो में एक ब्रीफ़िंग में कहा कि विदेश मंत्री एंटोली ब्लिंकन का चीन दौरा एक अहम मौक़ा है लेकिन अमरीकी विदेश नीति के बारे में यह अगले सप्ताह की सबसे महत्वपूर्ण घटना भी नहीं है।

एंटोनी ब्लिंकन 18 और 19 जून को बीजिंग जाएंगे।

जैक सिलवान ने कहा कि चीन में ब्लिंकन के लक्ष्यों में से एक यह है कि वो इस बात को यक़ीनी बनाए कि दुनिया की दो सबसे बड़ी सैन्य ताक़तें टकराव का शिकार न हों। उन्होंने आगे कहा कि मज़बूत मुक़ाबले के लिए भरपूर कूटनीति की ज़रूरत है।

अमरीकी विदेश मंत्री का बीजिंग दौरा जनवरी 2021 में बाइडन के अमरीका की सत्ता संभालने के बाद से किसी भी वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी का पहला दौरा होगा जिसे उन्होंने फ़रवरी में एक संदिग्ध चीनी जासूस बलून के अमरीकी वायु सीमा में उड़ान भरने के बाद स्थागित कर दिया गया था।

जापान में मौजूद जैक सेलिवान ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर बातचीत के लिए जापान, दक्षिणी कोरिया और फिलपीन के अपने समकक्षों से मुलाक़ातें की है।