लखनऊ। लगभग 44 डिग्री की तपिश और तेज लू का असर भी उस समय गौण हो गया जब प्रदेश भर के मेधावियों को सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला। सारी थकान मानों काफूर हो गई। मेधावियों की आंखों में जैसे सारा जहान उतर आया और भविष्य के नए ख्वाबों को जैसे पंख मिल गए। न केवल छात्र छात्राएं बल्कि उनके साथ आए उनके अभिभावक भी इस पल को संजोकर रख लेना चाहते थे। खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। मौका था अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह का जिसमें सीएम मेधावी छात्र छात्राओं से रूबरू हुए। अपने हाथों से उनका सम्मान किया और पीठ थपथपाई।
बुधवार को जैसे जैसे सूरज अपने तेज को बढ़ाता जा रहा था वैसे वैसे उससे ज्यादा उत्साह से गर्मी को मात देते हुए प्रदेश भर से आए मेधावी छात्र छात्राओं के कदम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर मजबूती से बढ़ रहे थे। इस प्रतिष्ठान का माहौल कुछ बदला हुआ था। जहां भारी गर्मी के कारण सड़कों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम नजर आ रही थी तो इस प्रतिष्ठान में प्रदेश भर से आए छात्र छात्राओं का हुजूम नजर आ रहा था। अमर उजाला ने यहां प्रदेश के कक्षा 10 और 12 के सभी बोर्डों के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा था। मुख्यमंत्री को साढ़े तीन बजे आना था पर उससे पहले ही उनके मत्रिमंडल के कई मंत्री कार्यक्रम में पहुंच चुके थे।
VIDEO | "To make them technologically capable, we are giving (free) tablets and smartphones to two crore youths across the state," says UP CM Yogi Adityanath in his address to students who performed well in Board exams. pic.twitter.com/O95wZu4jp1
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2023