देश

PM मोदी ने 70 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे, जयराम रमेश का तंज़-स्वघोषित विश्वगुरु तमाशा बनाकर नियुक्ति पत्र दे रहे हैं!

लखनऊ में चल रहे रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए 70 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे.

इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया, “पिछले नौ साल में आठ लाख 80 हज़ार लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं. जिनमें से आज एक ही दिन में 70 हज़ार लोगों को नौकरियां दी गईं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार के इस दावे पर तंज़ कसा है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “रोज़गार मेले में किसी को कोई नई नौकरी नहीं दी जा रही है. लोगों को जो नौकरियां मिलीं वो पहले से ही स्वीकृत पोस्ट थीं. जो सालों से अस्तित्व में रही प्रक्रिया का हिस्सा हैं.प्रधानमंत्री मोदी जी पिछले नौ सालों में नई नौकरियों को क्रिएट करने में बिलकुल नाकामयाब साबित हुए हैं.”

जयराम रमेश ने आगे कहा, “जिन लोगों को सामान्य तौर पर भी नियुक्ति पत्र मिलता उन्हें सबके सामने स्वघोषित विश्वगुरु तमाशा बनाकर नियुक्ति पत्र दे रहे हैं.”

जयराम रमेश ने कहा कि लोगों ने कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास करके नौकरी हासिल की और ऐसा जताया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री और उनकी सरकार उन लोगों पर कोई एहसान कर रही है.

Jairam Ramesh
@Jairam_Ramesh
Let us be absolutely clear. The Rozgar Mela does not mean NEW jobs. What it is doing instead is making the personalisation of governance complete.

People are getting government jobs presumably against already sanctioned posts and after going through a recruitment process that has existed for years.

Now the PM, who has totally and completely failed to create jobs in the last 9 years, is making it appear as if some special favour is being bestowed by him and him alone on those getting the government and other public sector jobs.

I know of a few in leading educational institutions who were told that their appointment letters, which they would have got in the normal course, would be handed over as part of self-styled Vishwaguru’s tamasha.

This entire Tamasha is certainly giving an identity to the BJP as he claims—the identity of job destroyers—now resorting to desperate gimmicks to manage the headlines.