दुनिया

इस्राईल ने हिज़्बुल्लाह की ताक़त का मान लिया लोहा, हर दिन 2 हज़ार मीज़ाइल दाग़ सकता है हिज़्बुल्लाह : रिपोर्ट

इस्राईल के पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी का मानना है कि हिज़्बुल्लाह से जंग की स्थिति में संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना यूनीफ़ेल, इंसानी ढाल बन जाएंगी क्योंकि उनमें हिज़्बुल्लाह का सामने करने का साहस नहीं है।

रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान मामले में इस्राईल के ख़ुफ़िया अधिकारी जैक नैरिया ने हिज़्बुल्लाह की सैन्य और युद्धक क्षमताओं की स्वीकारोक्ति करते हुए कहा कि अगर हिज़्बुल्लाह से जंग हुई तो इस्राईल को प्रतिदिन 2 हज़ार मीज़ाइलों का सामना करना पड़ेगा।

इस्राईल के इस पूर्व अधिकारी ने कहा कि हिज़्बुल्लाह के बयान काफ़ी गंभीर हैं और हम ज़मीनी सच्चाई को देखें तो पता चलता है कि इस्राईल के विरुद्ध प्रतिरोधकर्ता बलों की योजना मौजूद है और हिज़्बुल्लाह अलजलीज अपर के क्षेत्रों करयात शमूना से नहारिया तक क़ब्ज़ा करने की योजना रखता है।

इस्राईल के इस पूर्व अधिकारी ने कहा कि 2011 में हमें पता चला कि हिज़्बुल्लाह अपने स्पेशल कमान्डोज़ रिज़वान की 5 ब्रिगेड के साथ 3 तरफ़ से हमला कर सकता है, हमला होते ही यह पांचों ब्रिगेड मैदान में कूद पड़ेंगी और अल जलील पर नियंत्रण का प्रयास करेंगे।

लेबनान के मामले में इस्राईल के ख़ुफ़िया विभाग के पूर्व अधिकारी ने कहा कि हिज़्बुल्लाह अभी जंग शुरु करने की तैयारी कर रहा है जिसकी शुरुआत हज़ारों मीज़ाइल फ़ायर करने से होगी, रिज़वान ब्रिगेड के कमान्डोज़ इस्राईली चेक पोस्ट में घुसकर उसे चारों ओर से तबाह करने का प्रयास करेंगे ताकि इस्राईल की डिफ़ेंस लाइनों को तबाह करने के बाद करमील, करयान शमूना और नहारिया पर कंट्रोल कर सकें।

जैक नैरिया ने कहा कि हिज़्बुल्लाह के पास यह योजना मौजूद है और इस्राई अपने आपको इस योजना के विरुद्ध तैयार कर रहा है, इसके अतिरिक्त हिज़्बुल्लाह एक लंबी योजना पर भी काम कर रहा है।