रेल हादसे में अब तक 280 से अधिक लोगों की मौत, राष्ट्रपति और PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख,10-10 लाख मुआवज़ा
ओडिशा में हुए रेल हादसे में अब तक 280 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं।
दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया है कि दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि तीन ट्रेनों में टक्कर हुई है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। उन्होंने कहा कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
https://twitter.com/i/status/1664914482223542273
रेलवे सूत्रों ने बताया है कि हादसे में इन ट्रेनों के 17 कोच पटरी से उतर गये। यह हादसा शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित कई लोगों दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
शुक्रवार को एक ट्वीट संदेश में श्रीमती मुर्मू ने कहा कि बालासोर में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करती हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की कामना करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर जिले में हुई रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्रेन दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घायल यात्रियों की जान बचाना अब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 हजार रूपये की मदद दी जाएगी।
ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद मडगांव स्टेशन पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है।
ANI
@ANI
I express my deepest condolences to the families of the victims of the Odisha train accident and wish a speedy recovery to the injured. The people of India are in our thoughts in this time of sorrow. Europe mourns with you: European Commission President Ursula von der Leyen
https://twitter.com/i/status/1664863188213456897
Anshuman Sail Nehru
@AnshumanSail
·
280 people have died officially in the train accident in Odisha. The actual numbers are way more than this.
Will anyone take responsibility? Will anyone resign? Will the one who is seen inaugurating even platforms of station take responsibility? Will the media wake up?
Suraj Thakur
@SurajThakurINC
जब एक Train Derail होकर दूसरे Railway Track पर आ गयी थी, तब ‘Kavach’ कहाँ था??
300 के आसपास मौतें, करीब 1000 लोग घायल। इन दर्दनाक मौतों के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा?
ARNAB PRATIHAR
@ARNABPRATIHAR19
Mamata Banerjee reached Baleshwar by helicopter on Saturday. Alighted at the helipad went straight to the spot. Check the situation. She announced five lakh rupees for the families of the victims. 50 thousand will be given to the injured. #TrainAccidentInOdisha
Advaid അദ്വൈത്
@Advaidism
“Over 3.12 lakh posts vacant on the Indian Railways. Official data reveals the staggering understaffing, which is putting a stress on the system and its current employees.” : The Hindu (January 2023).
And after four months, India saw it’s biggest train accident in two decades.
https://twitter.com/i/status/1664814683126222851
https://twitter.com/i/status/1664928149283676162