उत्तर प्रदेश राज्य

UP: आगरा में मौसेरा भाई अपनी बहन को अश्लील फ़ोटो और SMS भेजकर परेशान कर रहा है

TRUE STORY
@TrueStoryUP
शादीशुदा मौसेरी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था भाई, SMS भेज पति को तलाक देकर साथ रहने का दबाव, अपने और लड़की के संयुक्त एडिटेड अश्लील फोटो भी व्हाट्सएप पर कर दिए सेंड, अब पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा..

UP: आगरा में मौसेरा भाई अपनी बहन को अश्लील फोटो और SMS भेजकर परेशान कर रहा है। आरोप है की वह उसे अपने घर में साथ रखने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रहा है।

ताजगंज पुरानी मंडी निवासी विवाहिता युवती काजल ने ताजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी ग्वालियर में हुई है। शादी के बाद से उसका मौसरा भाई आशीष अलग-अलग नंबर उसे फोन कर परेशान करता है। वो कहता है तू मुझे बहुत अच्छी लगती है, मैं तुझसे प्यार करता हूं, तेरी भलाई इसी में है कि तू अपने पति को तलाक दे दे और मेरी पत्नी बनकर मेरे साथ रह। कई बार उसने अपने भाई को समझाया कि वो उसकी बहन है, लेकिन वो नहीं माना।
उसने धमकी दी है कि अगर उसका कहना नहीं माना तो उसका अपहरण कर जान से मार देगा। आरोपी उसके फोटो से छेड़खानी कर उनको वायरल कर रहा है। वो उससे झूठ बोलकर 2 सोने की अंगूठी, टोप्स व गले की चेन और 85 हजार रुपए भी ले चुका है। कुछ फोटो उसके पास है, जिनके बूते वोह यह खेल कर रहा है।