असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस एक राज्य जीतकर ही हल्ला मचा रही है.
कर्नाटक में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “देखिए सचिन तेंदुलकर तो हमेशा दोहरा शतक मारते हैं लेकिन कभी वो ज़ीरो भी मारते हैं. तो उसी तरह एक राज्य जीतकर इतना ज़्यादा हल्ला करना…हम तो हमेशा जीतते हैं, हमने कभी ऐसे नहीं किया. मुझे तो इन्हें देखकर लग रहा है जैसे विश्वयुद्ध जीत लिया हो.”
वहीं तेलंगाना चुनाव जीतने के कांग्रेस के बयान पर पूछे एक सवाल पर उन्होंने कहा, “तेलंगाना में वो सरकार बनाएं, टीआरएस बनाए, बीआरएस बनाए… वो उनका है, लेकिन हमें विश्वास है कि तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी.”
#WATCH | …"They (Congress) just won in one state and making a big deal out of India, we have won in several states but we never overreacted…": Himanta Biswa Sarma, Assam CM on Karnataka election results#KarnatakaElection pic.twitter.com/qFVuZ4HVro
— ANI (@ANI) May 14, 2023