नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान तहरीक़ इंसाफ के प्रमुख 22 साल राजनीतिक संघर्ष के बाद अब वज़ीर आज़म बनने जारहे हैं,जिसके शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी तय होगई है।
इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव और महान बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शुमार सुनील गावास्कर को आमंत्रित किया है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल ही में हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इमरान ने बुधवार को कपिल और गावस्कर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी इनविटेशन भेजा है।
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के नेताओं ने विदेश सचिव तेहमिना जानुजा के साथ बैठक कर विदेशी मेहमानों को बुलाने पर चर्चा की। इससे पहले खबरें थीं कि पीटीआई सार्क देशों के नेताओं को शपथग्रहण समारोह में बुलाएगी जिसमें चीन और तर्की के नेताओं के अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम शामिल हैं।
It's a great honour&I accept the invitation. Men of genius are admired,men of power are feared but men of character are trusted.Khan Sahab is a man of character.He can be trusted:Navjot Singh Sidhu on invitation for Pakistan's PM elect Imran Khan's oath taking ceremony (File pic) pic.twitter.com/78SDdGvn5R
— ANI (@ANI) August 1, 2018
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कायार्लय ने कहा था कि विदेशी नेताओं और मेहमानों को बुलाना काफी संवेदनशील मुद्दा है और इस संबंध में सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए।
पीटीआई के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था कि विदेशी नेताओं को आमंत्रण भेजने से पहले विदेश मंत्रालय से पूछना पड़ेगा। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि मीडिया में जो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों के आने की खबरें चल रही हैं वो सही नहीं है। हमने इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय से सुझाव मांगा है और इसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे।