नई दिल्ली: कभी कभी कोई भी किसी के बारे में कही हुई बात सही साबित होजाती है,इस लिये ज़बान का इस्तेमाल सोच समझकर कर करना चाहिए,दिन में एक समय ऐसा आता है जो मक़्बूलियत का रहता है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के वज़ीर आज़म की शपथ लेंगे,उनकी पार्टी पीटीआई ने आम चुनाव में इतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सफलता का परचम बुलन्द किया है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी एक LIVE मैच में हुई थी. ये भविष्यवाणी और किसी ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने की थी.साल 2012 में हुए एशिया कप के एक मैच के दौरान सुनील गावस्कर और रमीज राजा कमेंट्री कर रहे थे।
https://twitter.com/amrikchd1/status/1023707291172794368?s=19
इसी दौरान रमीज राजा इमरान खान का कोई किस्सा बताने लगे. रमीज राजा ने इस दौरान इमरान खान की मिमिक्री भी की. जिसके बाद सुनील गावस्कर ने रमीज राजा को मजाकिया लहजे में कहा कि इमरान खान की मिमिक्री ना करें क्योंकि वो पाकिस्तान के अगले पीएम बन सकते हैं. सुनील गावस्कर की ये भविष्यवाणी 6 साल बाद सच साबित हुई. सुनील गावस्कर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गावस्कर ने इमरान के साथ खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें सुनील गावस्कर ने अपने करियर का आखिरी फर्स्ट क्लास मैच इमरान खान के साथ ही खेला था. सुनील गावस्कर और इमरान खान रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम में थे और ये दोनों दिग्गज लॉर्ड्स में एमसीसी के खिलाफ खेल रहे थे. इस मुकाबले में गावस्कर और इमरान खान के बीच 180 रनों की साझेदारी हुई थी. मैच में गावस्कर ने 188 और इमरान खान ने 82 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों ही बल्लेबाजों का विकेट टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री ने झटका था।