दुनिया

अमरीका : शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल!

अमरीकी राज्य टेक्सस के शहर एलन के एक मॉल में एक बंदूक़धारी ने गोली मारकर 9 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 7 अन्य को घायल कर दिया।

शनिवार को एलन स्थित एलन प्रीमियम आउलेट्स मॉल में हमलावर को कि जो अंधाधुंध फ़ायरिंग कर रहा था, एक पुलिस अधिकारी ने मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हमलावर अकेला था और इस हमले में उसका कोई साथी शामिल नहीं था।

शहर के पुलिस चीफ़ ब्रायन हारवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहाः जब मैंने गोलियों की आवाज़ सुनी, तो मैं उस तरफ़ गया और संदिग्ध से मेरी मुठभेड़ हुई, जिसके बाद मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया।

पीड़ितों में कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं। कम से कम 7 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। हालांकि अग्निशमन विभाग के प्रमुख जॉन बोयड का कहना था कि उनके विभाग ने गोली लगने से ज़ख़्मी होने वाले कम से कम 9 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार अमरीका में इस साल की शुरूआत से अब तक शूटिंग की कम से कम 198 वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें 4 या उससे अधिक लोगों की मौत हुई है, या घायल हुए हैं।