देश

तिहाड़ जेल में गैंगवॉर, मारा गया टिल्लू ताजपुरिया : फूल प्रूफ प्लानिंग से हुआ टिल्लू का मर्डर : रिपोर्ट

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार सुबह जेल में हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य पर लगा है। जेल अधिकारी के मुताबिक, हमले के बाद टिल्लू को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां से मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

ANI_HindiNews
@AHindinews
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही…

जेल अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने तिहाड़ की मंडोली जेल में मार डाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र गोगी गिरोह का कथित शार्प शूटर योगेश उर्फ टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने ताजपुरिया पर लोहे की रॉड से हमला किया।

DELHI’S ROHINI COURT SHOOTOUT ACCUSED JAILED GANGSTER TILLU TAJPURIYA KILLED AFTER HE WAS ATTACKED BY RIVAL GANG MEMBERS YOGESH TUNDA AND OTHERS IN TIHAR JAIL. HE WAS TAKEN TO DELHI’S DEEN DAYAL UPADHYAY HOSPITAL, WHERE HE WAS DECLARED DEAD. FURTHER INVESTIGATION UNDERWAY BY… PIC.TWITTER.COM/70CVYUD0RK

— ANI (@ANI) MAY 2, 2023

सुबह साढ़े छह बजे मृत घोषित किया गया
दीन दयाल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि गैंगस्टर को बेहोशी की हालत में लाया गया था और सुबह करीब 6:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। टिल्लू ताजपुरिया दिल्ली में एक कुख्यात आपराधिक गिरोह का मुखिया था और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के नेतृत्व वाले गैंग का प्रतिद्वंदी था।

24 सितंबर, 2021 को ताजपुरिया के दो सहयोगियों ने वकीलों की वेश में आए और जितेंद्र गोगी की दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो हत्यारों को अदालत कक्ष के अंदर पुलिस ने मार गिराया। उस वक्त ताजपुरिया पहले से ही किसी मामले में जेल के अंदर था। उसे हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था और वारदात के बाद उससे पूछताछ भी की गई थी।

गोगी और ताजपुरिया गैंग के बीच एक दशक से कड़वाहट
गोगी और ताजपुरिया गैंग के बीच करीब एक दशक से कड़वाहट चल रही है। इन 10 सालों के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़पों में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों गिरोह के सदस्य हत्या, जबरन वसूली, डकैती और कार लूट के मामलों में शामिल हैं।

उधर, दिल्ली पुलिस वेस्ट डिस्ट्रिक्ट एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था। उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति, रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

कॉलेज का याराना जो दुश्मनी में बदला

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी की दुश्मनी का इतिहास जानना हो तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज का रुख करना होगा. इस कॉलेज में पढ़ने के दौरान काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ही कॉलेज की राजनीति में काफी सक्रिय थे और इस कॉलेज के किंग मेकर बनना चाहते थे. कॉलेज राजनीति में एक कैंडिडेट को प्रेसिडेंट बनाने के चलते टिल्लू और गोगी आमने- सामने आ गए. इसके बाद से ही दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई.

फिर क्या था न दोनों ने अपना-अपना गैंग बना लिया और फिर वर्चस्व के लिए इनके बीच गैंगवार भी शुरू हुई. दोनों ही गैंग ने एक -दूसरे के कई बदमाशों को मार गिराया. जहां सितंबर 2021 में टिल्लू गैंग ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी को मौत के घाट उतारा तो मंगलवार को गोगी गैंग ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी.

इस तरह से गोगी गैंग ने अपने मुखिया गोगी की हत्या का बदला ले लिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर गोल्डी बरार के नाम से दो पोस्ट भी की गई हैं. इसमें यह दावा किया गया है कि टिल्लू ताजपुरिया को मारकर गोगी की हत्या का बदला ले लिया गया है. अब देखने वाली यह बात है कि गोगी और टिल्लू की हत्या के बाद इनके गैंग के बीच लड़ाई जारी रहती है या फिर ये लड़ाई अब थम जाएगी?

फूल प्रूफ प्लानिंग से हुआ टिल्लू का मर्डर

दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल सूत्रों की मानें तो गोगी गैंग के बदमाशों ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए फूल प्रूफ प्लानिंग की थी और इसे मंगलवार सुबह अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार सुबह 6:11बजे सबसे पहले योगेश उर्फ टुंडा फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने हाई सिक्योरिटी वार्ड से बेडशीट के सहारे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर उतरा और उसके पीछे- पीछे उसके बाकी के 3 साथी दीपक उर्फ तीतर, रियाज और राजेश बवानिया नीचे उतरे.

टिल्लू ने इनको नीचे उतरते हुए देख लिया और फिर वो खुद को बचाने के लिए हाई सिक्योरिटी वार्ड में दूसरे कैदी रोहित के सेल में घुस गया. ये चारों भी उस सेल में घुसे और टिल्लू को बाहर बरामदे की ओर खींचने लगे. रोहित ने जब बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो इन चारों बदमाशों ने ग्रिल से रोहित पर भी वार किए. इसके बाद इन्होंने टिल्लू पर भी वार किए और उसे खींचते हुए बरामदे में ले आए.

यहां पर खुलेआम सीसीटीवी कैमरों के सामने सबको दिखाते हुए टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया गया. सूत्रों ने ये जानकारी दी है की इसी हाई सिक्योरिटी वार्ड में दिल्ली के अन्य कुख्यात बदमाश भी अलग-अलग सेल में बंद हैं. इनमें गैंगस्टर सोनू दरियापुर, प्रदीप और मंजीत महाल जैसे बदमाश शामिल हैं.

गोगी गैंग के चारों बदमाशों ने इन बदमाशों के सेल को बाहर से बंद कर दिया था ताकि कोई टिल्लू की मदद के लिए बाहर ना आ सके. सूत्रों का कहना है कि इन चारों ने टिल्लू की हत्या खुले में आकर इसलिए की है क्योंकि कहीं ना कहीं ये चारों अपना वर्चस्व और जेल के अंदर डर का माहौल पैदा करना चाहते थे.

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7

तिहाड़ जेल में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या!

टिल्लू ताजपुरिया पर युगेश टुंडा व उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से हमला किया था!

हमले मे घयाल टिल्लू को डीडीयू अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई!

मतलब जेल के अंदर भी हत्या हो रही है?

TRUE STORY
@TrueStoryUP

पहले प्रिंस तेवतिया, अब टिल्लू ताजपुरिया…19 दिन…तिहाड़ जेल में 2 गैंगवार और 2 गैंगस्टरो की हत्या..

देश के हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार हुआ। गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. तिहाड़ जेल में 19 दिन में ये दूसरा गैंगवार…

AajTak
@aajtak
तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. तिहाड़ में योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला किया था. इसके बाद उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई. टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान…