नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अब अपने देश के कप्तान यानी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इमरान खान की इस सफलता पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उन्हें बधाई दी। कपिल ने उम्मीद जताई कि इमरान के प्रधानमंत्री बनने पर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में कपिल ने कहा कि इमरान खान की जीत से दोनों मुल्कों के लोगों के फायदा होगा। इमरान भारत आते रहे हैं और वो यहां के लोगों को खूब समझते हैं। उनकी इसी समझ की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आ सकता है। इसके अलावा कपिल ने उम्मीद जताई कि अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध भी शायद बहाल हो जाए।
Nice words about IK & congrats from Kapil Dev https://t.co/TWQdT75xLF
— Malik Tahir Saleem (@malik1149) July 26, 2018
कपिल देव ने कहा कि इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो क्रिकेट पर भी बातचीत होगी जिसका निर्णय दोनों देशों की सरकार को करना है। दोनों देशों के बीच रिश्ते और मधुर हों इसके लिए बेहतर पॉलिसी होनी चाहिेए। इससे अगर एक बार फिर से क्रिकेट खेला जाता है तो ये दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।
आपको बता दें कि इमरान खान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता हैं। 5 अक्टूबर 1952 को इमरान का जन्म हुआ था और वो 65 वर्ष के हैं। इमरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम केे कप्तान भी रह चुके हैं और अपनी टीम को विश्व कप खिताब भी दिलवा चुके हैं। वो वर्ष 1971 से 1992 तक अपने देश के लिए खेले थे