दुनिया

फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल का बड़ा हमला : ग़ज़्ज़ा को बनाया निशाना!

इस्राईली सेना ने पूर्वी ग़ज़्ज़ा शहर को तोपख़ाने से निशाना बनाया।

इस हमले में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के एक ठिकाने पर हमला किया गया।

इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी से होने वाले मीज़ाइल हमले के जवाब में ग़ज़्ज़ा पट्टी को तोपख़ाने का निशाना बनाया गया।

इस्राईली सेना ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के आसपास बसने वाले ज़ायोनी बस्तियों के निसवासियों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने का आदेश दिया है।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि प्रतिरोधकर्ता गुटों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के पास स्थित ज़ायोनी बस्तियों पर कई मीज़ाइल फ़ायर किए जिसके बाद पूरे इलाक़े में ख़तरे का सायरन बजने लगा।

फ़िलिस्तीन की शेहाब न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रतिरोधकर्ताओं ने 20 से अधिक राकेट ग़ज़्ज़ा के निकट स्थित इस्राईली बस्तियों पर बरसाए।