दुनिया

24 घंटो के दौरान यूक्रेन के 575 सैनिक व एजेन्ट मारे गये, बड़ी तादाद में हथियार तबाह : रूस

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने दावा किया है कि गत 24 घंटो के दौरान यूक्रेन के 575 सैनिक व एजेन्ट मारे गये हैं।

रूसी प्रतिरक्षामंत्राल ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनेत्स्क में गत 24 घंटों के दौरान यूक्रेन के 575 सैनिक व एजेन्ट मारे गये हैं और काफी मात्रा में उसके सैन्य हथियारों को भी तबाह कर दिया गया गया है।

समाचार एजेन्सी स्पूतनिक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि दोनेत्सक में होने वाली लड़ाई के नतीजे में यूक्रेन के 575 सैनिक व एजेन्ट मारे गये।

इसी प्रकार समाचार एजेन्सी स्पूतनिक ने बताया है कि इस लड़ाई में यूक्रेन के दो टैंक, तीन बख्तरबंद गाड़ियां, दो तोप और अमेरिका निर्मित दूसरे सैन्य हथियार तबाह कर दिये गये। रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने कहा है कि दोनेत्स्क में अमेरिका निर्मित हथियारों का तबाह किया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि अमेरिका यूक्रेन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।

जानकार हल्कों का मानना है कि यूक्रेन युद्ध का जारी रहना पश्चिमी व यूरोपीय विशेषकर अमेरिकी समर्थन का परिणाम है और अगर इन देशों का समर्थन व आशीर्वाद न होता तो यूक्रेन युद्ध बहुत पहले समाप्त हो चुका होता।