दुनिया

जानिए पाकिस्तान चुनाव का Live अपडेट,देखिए इमरान और नवाज़ में काँटे की टक्कर ?

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया है,जिसमें पाक की जनता ने नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट किया। वोटों की गिनती भी जारी है। रुझानों के मुताबिक इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं चुनाव आयोग ने बैलेट के उल्लंघन मामले में इमरान खान को तलब किया है। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं।

चुनाव में मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच माना जा रहा है। किसी भी दल को बहुमत न मिलने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

देश में नेशनल असेम्बली की 272 सीटों और चार प्रांतों पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं की कुल 577 सीटों के लिए मतदान हुआ। नेशनल असेम्बली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों को चुनने के लिये करीब 10.6 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेम्बली की 272 सीटों के लिये 3,459 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। देशभर में बनाए गए 85,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

उत्साही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों के बाहर सुबह सात बजे से ही कतारों में लगने लगे। शाम चार बजे मतदान बंद होने के साथ ही सभी केन्द्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई और 24 घंटे के भीतर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में मतदान किया।

लाइव अपडेट्स

12.25 AM: नवाज शरीफ की पार्टी का बयान आया। पार्टी की ओर से कहा गया कि हम अभी भी सरकार बना सकते हैं। पीपीपी और अन्य के साथ गठबंधन कर बना सकते हैं सरकार।

12.15 AM: नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी ने मतगणना में धांधली का फिर से आरोप लगाया। 272 सीटों में 270 सीटों के रुझान आए, पीटीआई को 107 सीटों पर बढ़त, पीएमएल-एन को 60 सीटों तथा पीपीपी को 37 सीटों पर बढ़त।

12.10 AM: मतगणना धांधली के आरोपों को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। इन चुनावों में किस्मत आजमा रही आतंकी हाफिज सईद की पार्टी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है। इमरान खान की पार्टी अभी भी अपनी बढ़त बनाए हुए है।

12.05 PM: इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया और पूछा गया। पाकिस्तानियों। आप इमरान खान के रुप में अपने अगले प्रधानमंत्री के लिए तैयार हैं ?

11.58 PM: वोटों की गिनती जारी। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर, जल्द ही मीडिया ब्रीफिंग कर सकते हैं इमरान खान। जियो टीवी के अनुसार 272 में से 236 सीटों के रूझान मिल गए हैं जिसमें इमरान खान की पार्टी को 107 सीटों पर बढ़त, जबकि पीएमएलएन को 70 सीटों पर बढ़त।

11.45 PM: जियो टीवी के मुताबिक, फिलहाल इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 98 और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन 73 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी 39 सीटों पर आगे चल रही है।

11.25 PM: इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से किया गया एक और ट्वीट- ‘मुबारक हो पाकिस्तान! पाकिस्तान में अगली सरकार पीटीआई की बनने जा रही है। रूझानों से साफ है कि अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को पूर्ण बहुमत 136+ सीटें मिलने जा रही है। इंशाअल्लाह’

11.13 PM: काउंटिग में धांधली के भी आरोप लग रहे हैं । कई पोलिंग स्टेशनों पर बिलावल भुट्टों की पार्टी पीपीपी के पोलिंग एजेंटों को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जबरन बाहर निकालकर वोटों की गिनती हो रही है।

11.05 PM: इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में दावा किया गया है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई 112 सीटों पर आगे चल रही है जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन 52 सीटों पर आगे है और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी 34 सीटों पर आगे चल रही है


10.55 PM: इमरान खान को फिलहाल 103 सीटों पर बढ़त मिल गई है जबकि नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन अभी भी 52 सीटों पर आगे है।

10:45 PM: नवाज के गढ़ माने जाने वाले पंजाब प्रांत में भी इमरान खान की पार्टी 54 सीटों पर आगे चल रही है जबकि पीएमएल-एन 43 सीटों पर आगे चल रही है।
10:35 PM: नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी एन-57 सीट से पीछे चल रहे हैं। अब्बासी को 4677 वोट मिले हैं जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे सदाकत अब्बासी को 6394 मिले हैं (समा टीवी)।

10:10 PM:PML-N अध्यक्ष शाहबाज शरीफ NA-249 कराची से 4702 वोटों से आगे चल रहे हैं

10:00 PM: पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी 18NA-200 (लरकाना I) करीब 5000 वोटों से आगे चल रहा था।