देश

मणिपुर में बीजेपी की सरकार में असंतोष : दिल्ली में डेरा डाले हुए है मणिपुर के असंतुष्ट विधायकों का समूह!

इंफाल/नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह नीत सरकार में असंतोष पनपने की अटकलों को बल मिला है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का एक समूह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली आया हुआ है। साथ ही पार्टी की राज्य इकाई के एक प्रमुख नेता ने इस बात पर जोर दिया कि शिकायत करना या किसी विवाद के बारे में पार्टी के उच्च पदाधिकारी को अवगत करना अनुशासनहीनता नहीं है।.

हालांकि, भाजपा के एक केंद्रीय नेता ने इस घटनाक्रम को अधिक तवज्जो नहीं देने की कोशिश की और राज्य सरकार में किसी भी बदलाव से इनकार किया। उन्होंने यह उल्लेख भी किया कि विभिन्न हित समूहों के बीच खींचतान मणिपुर की राजनीति की एक विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकीय और क्षेत्रीय शिकायतों से जुड़े मुद्दों का इस्तेमाल कुछ लोग राजनीतिक कारणों से भी करते हैं।.