दुनिया

कुछ देश दाइश का डर दिखाकर तालेबान पर दबाव बनाना चाहते हैं : तालेबान

तालेबान का कहना है कि कुछ देश दाइश का डर दिखाकर तालेबान पर दबाव बनाना चाहते हैं।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि कुछ देशों द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में दाइश की गतिविधियों में वृद्धि पर चिंता केवल दुष्प्रचार है।

उन्होंने किसी भी देश का नाम लिये बिना कहा कि वे यह काम करके तालेबान पर अधिक से अधिक दबाव बनाना चाहते हैं। तालेबान के प्रवक्ता ने यह बात स्वीकार की है कि आतंकवादी गुट दाइश के आतंकी, भीड़-भाड़ का फाएदा उठाकर आतंकी कार्यवाही कर बैठते हैं किंतु इसको बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जाता है।

ज़बीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार अब अफ़ग़ानिस्तान से दाइश का अंत निकट है एसे में इस देश के भीतर दाइश के ख़तरे को बढा चढाकर पेश करना उचित नहीं है और यह वास्तविकता से बहुत दूर है।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले अमरीकी सैन्य कमान के कमांडर ने दावा किया था कि इस वर्ष की गर्मियों तक आतंकी गुट दाइश, अफ़ग़ानिस्तान से दूसरे देशों पर हमले करने में पूरी तरह से सक्षम हो जाएगा। हालांकि तालेबान की ओर से इस अमरीकी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी।