देश

भूटान ने दिया भारत को झटका : डोकलाम के विवाद को सुलझाने में भूटान, भारत और चीन बराबर के साझेदार हैं : भूटानी पीएम

भूटान के प्रधानमंत्री लोते थेरिंग ने डोकलाम विवाद का समाधान निकालने में चीन को बराबर का पक्षकार बताया है। भूटानी पीएम का कहना है कि डोकलाम के विवाद को सुलझाने में भूटान, भारत और चीन बराबर के साझेदार हैं और तीनों देशों को मिलकर इसका हल निकालना होगा। भूटान के इस रुख से भारत को झटका लग सकता है, क्योंकि भारत का मानना है कि चीन ने अवैध रूप से इस उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में कब्जा किया है।

बता दें, छह साल पहले डोकलाम में चीनी सैनिकों के अतिक्रमण को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और लंबे समय तक भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने थे। दोनों देशों के बीच लंबी कूटनीतिक वार्ता के बाद डोकलाम में चीनी सैनिक पीछे हटे थे।

भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम तैयार हैं। जब अन्य दो पक्ष भी तैयार हों, हम चर्चा कर सकते हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत, चीन और भूटान के बीच डोकलाम में ट्राई-जंक्शन की स्थिति पर बातचीत करने को थिम्पू तैयार है, जो इस विवाद में अहम साझेदार भी है।

SamajwadiPartyMediaCell
@MediaCellSP
भाजपा सरकार की विदेश नीति कितनी घटिया है और चीन के मामले पर सरकार किस तरह से सरेंडर मोड में है ये स्पष्ट दिख रहा है

आखिरकार भारत का मित्र देश भूटान भी चीन के दबाव में है और चीनी पक्ष के अनुसार बयान दे रहा

केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से ये भारत की विदेश नीति की असफलता है


Rahul Kumar
@JRahul920
— भूटान हिमालय से लेकर पूर्व में डिफू दरें तक फैला है
— मुख्य चोटियों में काँगत और नमचा बरवा हैं