कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बॉलीवुड अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी हरकतों के कारण ही आज इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”सत्ता पक्ष के नेताओं और प्रधानमंत्री ने जो किया वो विनाश काले विपरीत बुद्धि का एक नमूना हो सकता है लेकिन अगर राजनीतिक रूप से देखें तो इसका विपक्ष को बहुत लाभ हो रहा है.”
#WATCH | On #RahulGandhi's disqualification, TMC MP Shatrughan Sinha says, "…I thank PM Narendra Modi. What they did is an example of 'Vinash Kale Viprit Buddhi.' But it will not only protect democracy but also help Rahul Gandhi & Opposition get an advantage of 100+ seats…" pic.twitter.com/9q7YXvfP6K
— ANI (@ANI) March 26, 2023