दुनिया

हेग की अदालत पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला करना चाहिये : रूस

हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा रूसी राष्ट्रपति की गिरफ्तारी पर आधारित फैसले की प्रतिक्रिया में रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उप सचिव दमित्रि मेदवेदेव ने कहा है कि हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत पर सुपरसोनिक मिसाइल से हमला करना चाहिये।

प्राप्त समाचारों के अनुसार मेदवेदेव ने आज टेलीग्राम पर लिखाः हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत पर काले सागर में खड़े रूसी जहाज़ से हाइपरसोनिक या निक्स मिसाइल से हमला पूरा संभव है।

रशा टूडे के अनुसार रूसी अधिकारी द्वारा इस देश के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी जैसे फैसलों के बारे में हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला इस बात का सूचक है कि अंतरराष्ट्रीय कानून कमज़ोर हो रहा है।

दमित्रि मेदवेदेव ने कहा कि हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की कमज़ोरी का सबसे बड़ा चिन्ह यह है कि अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान और इराक में जो अपराध किये हैं उनकी जांच कराने में वह सक्षम नहीं है।

ज्ञात रहे कि हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 17 मार्च को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था जिस पर रूसी अधिकारियों की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है।