देश

अडाणी समूह के मामले में जेपीसी की मांग स्वीकार किए जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा : विपक्ष

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार पर अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग से ध्यान भटकाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि जेपीसी की मांग स्वीकार किए जाने तक उनका संघर्ष लोकतांत्रिक ढंग से जारी रहेगा।.

संसद के दोनों सदनों की बैठक अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि सत्तापक्ष की तरफ से जो ‘ड्रामा’ किया जा रहा है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे के बिना नहीं हो सकता।