नई दिल्ली: इन दिनों टीवी पत्रकारिता का गिरता हुआ स्तर किसी से भी छुपा हुआ नही है,कुछ मीडिया के लोग सत्ता और सरकार के लिये वफ़ादार बनकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोटने का काम कर रहे हैं,सुदर्शन टीवी चैनल हमेशा अमर्यादित प्रोग्राम चलाकर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करता रहता है।
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होरही एक वीडीयो क्लिप में सुदर्शन पर जूतम पैज़ार,थप्पड़ बाज़ी होरही है,शायद होसकता है ये उनका कोई टीआरपी बढाने का स्टंट हो,जिससे चैनल को कोई आर्थिक लाभ मिल जाये।
हिन्दुत्व विचारधारा को परोसने वाले सुदर्शन न्यूज चैनल की लाईव डिबेट में टीआरपी के लिए मारपीट कराने का गंभीर आरोप लगा है। टीवी चैनल सुदर्शन न्यूज के एक लाइव डिबेट शो में भगवा वस्त्र धारण किए एक गेस्ट ने लाईव डिबेट में संघ के मुस्लिम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रवक्ता को खुल्लम खुल्ला थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद उनको वहां से जाना पड़ा जिसका वीडीयो वायरल हुआ है।
देखिए कैसे भगवाधारी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता को जड़ा थप्पड़ pic.twitter.com/NbqQVRuprI
— The Inquilaab (@TInquilaab) July 7, 2018
लाईव डिबेट पर थप्पड़ वाली घटना के ठीक पहले एंकर महोदय अपने दो मेहमानों के बीच हो रही बहसबाजी को चुप हो कर सुनने की नसीहत देते दिखे. यानि वो चाहते थे कि इन दो मेहमानों में बात आगे बढ़े और मार-पिटाई सुरु हो जाए. सवाल ये भी है कि आखिर ऐसे न्यूज चैनलों पर गेस्ट जाते क्यों हैं क्या पिटने के लिए? क्या ऐसे न्यूज चैनल देखकर हम आप पीत पत्रकारिता को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं?
वायरल हो रहे इस विडियो मे नजर आ रहा है कि किसी मुद्दे को लेकर चैनल पर बहस हो रही है। इसी बीच भगवाधारी गेस्ट उठता है, और मुस्लिम गेस्ट को थप्पड़ जड़ देता है इतना ही नहीं भगवाधारी गेस्ट और भी मारपीट पर भी उतारू हो गए।