मनोरंजन

दीपिका बोलीं, “पूरी दुनिया में लोग नाटू-नाटू गाने पर झूमे हैं”, दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की सोशल मीडिया पर तारीफ़ की जा रही है!

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2023 की लॉस एंजलिस में शुरुआत हो गई है. भारत के लिहाज से इस साल ये अवॉर्ड सेरेमनी ख़ास होने जा रही है.

इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फ़िल्म ‘आरआरआर’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

इसके अलावा डायरेक्टर शौनक सेन की बनाई डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ और गुनीत मोंगा की शॉर्ट डाक्यूमेंट्री ‘द एलीफ़ैंट व्हिसपर्स’ को भी इस साल के नॉमिनेशन में जगह मिली है.

हालांकि, शौनक सेन के हाथ सफलता नहीं लग सकी. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म कैटेगरी का अवॉर्ड ‘नवेलनी’ को मिला है.

ऑस्कर सेरेमनी में नाटू-नाटू गाने पर डांस परफॉर्मेंस हुई. इस परफॉर्मेंस से पहले दीपिका पादुकोण मंच पर आईं और इस गाने के बारे में लोगों को बताया.

दीपिका बोलीं, “पूरी दुनिया में लोग नाटू-नाटू गाने पर झूमे हैं. अगर आप इस गाने के बारे में अब तक नहीं जानते हैं, तो इस परफॉर्मेंस के बाद जान जाएंगे.”

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रोडक्शन में बनने वाला ये पहला गाना है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है.

दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की सोशल मीडिया पर काफ़ी तारीफ़ भी की जा रही है.

कई लोग एक भारतीय के तौर पर ऑस्कर के मंच पर दीपिका पादुकोण के प्रज़ेंटर के तौर पर जाने को गर्व का पल बता रहे हैं.

नाटू-नाटू पर डांस परफॉर्मेंस को ऑस्कर में भी खूब पसंद किया गया. लोगों ने खड़े होकर तालियां भी बजाई.