दुनिया

नेतन्याहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में तेज़ी, तेलअवीव के पुलिस प्रमुख हटाए गए, हालात कंट्रोल के बाहर : रिपोर्ट!

अवैध ज़ायोनी शासन में नेतन्याहू के ख़िलाफ़ होने वाले प्रदर्शनों में तेज़ी आ गई है। इस समय तेलअवीव के हालात कंट्रोल से बाहर हो चुके हैं। इस बीच बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण न कर पाने की वजह से तेलअवीव के पुलिस प्रमुख को उनके पद से हटा दिया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, हिब्रू भाषा के मआरयू अख़बार ने बताया है कि ज़ायोनी सरकार के आंतरिक सुरक्षा मंत्री इतमार बेन गुवियर ने विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने में विफल रहने के कारण गुरुवार को तेलअवीव के पुलिस प्रमुख को उनके पद से उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया। इस बीच, इस्राईली वायु सेना ने कहा है कि उसने नेतन्याहू की न्यायिक सुधार योजना के ख़िलाफ़ ज़ायोनी पायलटों की ओर से की गई हड़तालों और प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के संबंध में कार्यवाही करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी को नौकरी से निकाल दिया है।


ज़ायोनी सरकार के आंतरिक सुरक्षा मंत्री इतमार बेन गुवियर
बता दें कि गुरुवार को, नेतन्याहू के मंत्रिमंडल के विरोधियों ने न्यायिक ढांचे में बदलाव के ख़िलाफ़ अधिकृत बैतुल मुक़द्दस और ज़ोरदार प्रदर्शन किया, जिसके दौरान प्रदर्शनकारियों और ज़ायोनी पुलिस की बीच भीषण झड़पें भी हुईं। ग़ौरतलब है कि नेतन्याहू की कैबिनेट 29 दिसंबर, 2022 को सत्ता में आई और उनकी न्यायिक सुधार योजना के ख़िलाफ़ 7 जनवरी 2023 से विरोध-प्रदर्शन शुरु हो गए। उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन के इतिहास में और शायद दुनिया में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि किसी कैबिनेट के पदभार ग्रहण करने के एक हफ्ते बाद ही उसको जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।