दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान में उत्तरी बल्ख़ प्रांत के तालिबान गवर्नर की बम धमाके में मौत!

अफ़ग़ानिस्तान में उत्तरी बल्ख़ प्रांत के तालिबान गवर्नर की एक बम धमाके में मौत हो गई. ये बम विस्फोट उनके दफ़्तर में हुआ था.

तालिबान के साल 2021 में सत्ता में आने के बाद से मारे जाने वाले तालिबान नेताओं में गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुज़म्मिल सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे.

अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा लगातार कम हुई है लेकिन तालिबान समर्थक नेताओं को लगातार हमलों में मारा जा रहा है. कई हमलों की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

स्थानीय पुलिस ने कहा है कि इस हमले का कारण स्पष्ट नहीं है. किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

लेकिन, तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि गवर्नर ”इस्लाम के दुश्मनों के एक धमाके में शहीद हुए हैं.”

उन्होंने बताया कि जांच चल रही है.

बताया जाता है कि मुजम्मिल ने इससे पहले नंगरहार प्रांत में गवर्नर के तौर पर इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के ख़िलाफ़ लड़ाई का नेतृत्व किया है. वो पिछले साल अक्टूबर में बल्ख़ आए थे.

बल्ख़ पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ़ वज़ीरी ने बताया कि ये धमाका गवर्नर के दफ़्तर की दूसरी मंज़िल पर सुबह करीब नौ बजे हुआ था. इसमें कम से कम एक और शख़्स की जान गई है और कई घायल हुए हैं.

कैली एनजी और बारबरा प्लैट अशर

बीबीसी न्यूज़