नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करी है,जिसका पूरी दुनिया में जश्न मनाया जारहा है,फिलिस्तीन से लेकर भारत तक के के मुसलमानों ने एर्दोगान की जीत का जश्न मनाया है।
एर्दोगान ने तुर्की में इस्लामी विचारधारा को बढ़ावा दिया और इस्लामिक विद्ववानों का प्रोत्साहन किया है,जिसके कारण तुर्की में दीनी माहौल ने जन्म लिया है,एर्दोगान एक मात्र ऐसे मुस्लिम शासक बन चुके हैं जो हर मज़लूम के साथ खड़े हुए नज़र आते हैं।
तय्यब एर्दोगान हाफ़िज़ क़ुरआन हैं जो बेहतरीन आवाज़ में क़ुरआन पाक की तिलावत करते हैं,जिसकी बहुत सी वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल होचुकी हैं,इस्लामिक विचारधारा के प्रति एर्दोगान के लगाव के कारण दुनियाभर में उन्हें पसन्द किया जाता है।
तय्यब एर्दोगान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अज़ान देते हुए नज़र आरहे हकेँ ,जिसको एक सऊदी अरब के अरबी चैनल ने चलाया है,अरबी चैनल ने एर्दोगान की खूबसूरत में आवाज़ में दी गई अज़ान का वीडियो जैसे ही चलाया वो पूरी दुनिया मे वायरल होगया है।
तय्यब एर्दोगान ने तुर्की की राजधानी इस्तंबूल की जामा मस्जिद में मग़रिब की आज़ान दी थी,जिसके बाद पूरा शहर आवाज़ सुनकर दँग रह गया और मस्जिद की तरफ दौड़ पड़ा, मस्जिद के मीनारों आती आवाज़ दुनियाभर के लोगों को लुभाने का काम कर रही है।