दुनिया

रूसी सेना की मदद कर रहे वाग्नार ग्रुप के लड़ाकों ने बाखमुत को चारों तरफ़ से घेरा

यूक्रेन की जंग में रूसी सेना की मदद कर रहे वाग्नार ग्रुप ने दावा किया है कि उनके लड़ाकों ने बाखमुत को चारों तरफ़ से घेर लिया है.

पूर्वी यूक्रेन का ये शहर हाल के हफ़्तों में कड़ी लड़ाई का केंद्र रहा है.

वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि शहर से बाहर निकलने का अब केवल एक ही रास्ता रह गया है.

उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की भी मांग की है.

दूसरी तरफ़ यूक्रेन ने भी ये माना है कि बखमुत में उसके सैनिक भीषण दबाव की स्थिति में लड़ रहे हैं और उन्हें वहां मोर्चे से पीछे हटना पड़ सकता है.

बखमुत की लड़ाई में दोनों ही पक्षों को जानमाल का भारी नुक़सान हुआ है.

कई संवादाताओं का कहना है कि बखमुत का एक प्रतीकात्मक महत्व है. इसकी रणनीतिक अहमियत वैसी नहीं है.